Joke 1:
फोरेन कंट्रीज में यदि कोई रिस्तेदार बीमार होता है तो
उसको होस्पिटल में मिलते वक्त
Get well soon कहते है
अर्थात् “जल्दी अच्छे हो जाओ”
लेकिन हमारे यहाँ
“देखना भाई, जरा ध्यान रखना
हमारे पड़ोशी इसी बिमारी में चल बसे थे”
Joke 2:
हिन्दी टाइपिंग में शुरु से ही कमजोर था ।
पर आज तो मुझसे ज्यादा गड़बड़ हो गयी
बीवी को message भेज रहा था,
प्रियतमा की जगह
प्रेतात्मा टाइप कर सेन्ड कर दिया
सुबह से भूखा हुँ
चाय भी नहीं मिली पीने को…
Joke 3:
आजकल के बच्चों को पढ़ाई
करने के लिये मोटिवेट करना
बहुत आसान है ।
पूछो कैसे ?
सभी माता-पिता को अपने बेटे से
सिर्फ एक ही बात बोलनी है –
“पढ़ ले, पढ़ ले, वर्ना कोई बाप
अपनी बेटी नहीं देगा”
Joke 4:
#Dialogue
अगर आप किसी को
सच्चे दिल से प्यार करते हो तो
पुरी कायनात उसे मिलाने कि, साजिश में लग जाती है ।
#Reality
अगर आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करोगे
तो पुरी कायनात उसकी शादी दूसरे के साथ
कराने में लग जाती है
Joke 5:
ये रोज रोज ऑफिस में आकर
बेग में से लेपटोप, चार्जर, माउस,
युएसबी केबल, हेडफोन और
मोबाईल चार्जर निकालकर टेबल पर रखता हुँ तो
साला मदारी जैसी फिलिंग आती है
Joke 6
एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा – पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते है –
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया
You may also like
Health Tips: मर्दाना कमजोरी को दूर कर देती हैं ये पत्तियां, नियमित सेवन करने से मिलते हैं ये लाभ
चीन से सोलर सेल इंपोर्ट पर DGTR ने की एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
जुबीन गर्ग की पत्नी को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, SIT जांच में आया नया मोड़
Australia Tour के लिए हुआ Team India की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, Shubman Gill बने वनडे टीम के नए कप्तान
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?